Video

Latest News|National Minority Commission से शिकायत पर अब फ़ौरन होगा Action | NCMCMS | Atif Rasheed



Latest News|National Minority Commission से शिकायत पर अब फ़ौरन होगा Action | NCMCMS | Atif Rasheed

अल्पसंख्यकों की समस्याओं एवं उनके कल्याण के लिए बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यकों की सुविधा के लिए एप्प लॉन्च किया है। एप्प के लॉन्च होने से अल्पसंख्यकों को लाभ पहुँचेगा। कोई भी अल्पसंख्यक इस एप्प के द्वारा याचिका भेजने से लेकर याचिका पर की जा कार्यवाही तक देख सकता है।
एप्प लॉन्च के अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने आईएनएन चैनल से बात करते हुये बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार द्वारा अपना एप्प लॉन्च किया गया है। जो कि गूगल प्ले स्टोर पर NCMCMS के नाम से उपलब्ध है। अब भारत सरकार द्वारा नोटिफाइड 6 अल्पसंख्यक जैसे सिख, जैन, मुस्लिम, क्रिस्चियन, पारसी और बौद्ध अपनी कोई भी याचिका आयोग तक इस एप्प के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं और घर बैठे अपनी याचिका को ट्रैक भी कर सकते हैं। साथ ही अपना जवाब, कमीशन की कार्यवाही तथा दूसरे पक्ष का जवाब और सभी कार्यवाही इस एप्प के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं।

The National Commission for Minorities, made for the problems and welfare of minorities, has launched an app for the convenience of minorities. Minorities will benefit from the launch of the app. From sending a petition to any minority, through this app, the action taken on the petition can be seen.
On the occasion of the app launch, Atif Rasheed, working chairman of National Commission for Minorities, while talking to INN channel said that the National Commission for Minorities has been launched by the Government of India. Which is available on Google Play Store as NCMCMS. Now 6 minorities notified by the Government of India such as Sikhs, Jains, Muslims, Christians, Parsis and Buddhists can also reach any of their petitions to the Commission through this app and can also track their petition sitting at home. Also, you can see your answer, commission proceedings and other party’s answer and all proceedings sitting at home through this app.

#NationalMinorityCommission #NCMCMS #AtifRasheed

source